झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में जनता दरबारः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, कहा- धैर्य रखें जल्द समाधान होगा - Jamshedpur news

जमशेदपुर में जनता दरबार का आयोजन (Janta Darbar in Jamshedpur) किया गया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कदमा स्थित कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया. इस मौके पर उन्होंने फरियादियों की समस्या सुनीं और कहा कहा कि जनता धैर्य रखें सभी समस्या का समाधान होगा.

Health Minister Banna Gupta held Janta Darbar in Jamshedpur
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

By

Published : Jun 25, 2022, 10:09 PM IST

जमशेदपुरः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर में जनता दरबार (Banna Gupta held Janta Darbar) लगाया. कदमा स्थित कार्यालय में जनता दरबार में जिला के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्या को मंत्री ने सुना. इस मौके पर लोगों को स्वास्थ्य मंत्री ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है. इस जनता दरबार में मुख्यतः पेंशन, राशन, इलाके में साफ सफाई के मामलों की शिकायत लेकर मंत्री के पास पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने लगाया जनता दरबार, टूटने नहीं देंगे जनता का भरोसा- बन्ना गुप्ता

शनिवार को जमशेदपुर दौरे पर आए जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने कदमा स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया. इस जनता दरबार में उनके अलावा कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री के जनता दरबार में पूर्वी सिंहभूम जिला के कई क्षेत्र से जनता पहुंची थी. स्वास्थ्य मंत्री जनता दरबार में आम लोगों की समस्याएं सुनीं और प्राप्त आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारियों को ससमय समाधान करने का निर्देश दिया.

फरियादियों से बात करते मंत्री


जमशदेपुर में जनता दरबार में मुख्य रूप से पेंशन, राशन, स्कूल में फीस माफी, सोसाइटी की समस्या, रोड बनाने, नाली की सफाई से संबंधित समस्याओं को लोगों ने मंत्री के समक्ष रखा. जनता दरबार में बच्ची मुस्कान सहित कई लोगों को मंत्री ने सुनने वाली मशीन प्रदान किया है. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल के कारण विकास का काफी काम रुका हुआ था, पर अब काम में तेजी आ रही है. उन्होंने फरियादियों से कहा कि वो धैर्य रखें, उनकी सभी समस्या का समाधान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details