जमशेदपुरः समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मंत्री ने विकास कार्यों के क्रियान्वयन, विधि व्यवस्था सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की. शहर में जगह-जगह लगे होर्डिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने अवैध होर्डिंग हटाने का निर्देश दिया.
जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की समीक्षा बैठक, शहर से अवैध होर्डिंग हटाने का दिया निर्देश - Jamshedpur news
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta ) ने समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक की. बैठख में जनहित की योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली. अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय से योजनाएं पूरी हो, ताकि आमलोग लाभान्वित हो सके.
जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने बताया कि 128 अवैध होर्डिंग चिन्हित किए गए, जिनमें 48 को हटाया जा चुका है. अगले 15 दिनों में बाकी अवैध होर्डिंग को हटाने की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही बहुमंजिले इमारतों के बेसमेंट में व्यावसायिक उपयोग की जांच की जाएगी. मंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है, जिससे यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाए, ताकि यातायात सुगम हो सके.
मंत्री ने कहा कि सामुदायिक भवनों का उपयोग समुदाय के हित में हो. इसको सुनिश्चित करना है. उन्होने कहा कि सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग होना चाहिए. शौचालय नशेड़ियों और जुआड़ियों का अड्डा नहीं बने. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए शहर में पिंक ट्वायलेट बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्वर्णरेखा और खरकई नदी की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होने कहा कि नदी में गिरने वाले शहर के नालों के पानी का ट्रीटमेंट होने के बाद ही पानी नदी में छोड़े.
गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान बिजली तार और जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो रहा है. इससे बिजली और पानी आपूर्ति बाधित होता है. संबंधित एजेंसी की जवाबदेही तय करते हुए निर्धारित समय सीमा में दुरुस्त कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. विधि व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी लगाने की योजना को जल्द धरातल पर उतारें. मंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में अपराध की घटनाओं में कमी आई है. लेकिन अपराधियों को मनोबल पूरी तरह से तोड़ना है.
मंत्री ने मेडिकल दुकानों में औचक छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में अर्बन सीएचसी के लिए 30 बेड के अस्पताल और 100 बेड का आयुष अस्पताल को लेकर जगह चिन्हित करें, ताकि निर्माण कार्य शुरू किया जा सके. बैठक में डीसी विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार, एडीएम नंदकिशोर लाल, एसडीएम पियूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.