जमशेदपुर:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बड़े भाई की शुक्रवार देर रात हार्ट अटैक आने से उन्हें टाटा मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर की टीम बन्ना गुप्ता के भाई की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता डॉक्टर के संपर्क में हैं और पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: खेल-खेल में एक बच्चे की आंख में घुसाया लोहे का सरिया, टीएमएच में कराया गया भर्ती
टीएमएच में हुई बाइपास सर्जरी
जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बड़े भाई बृजमोहन गुप्ता उर्फ गुड्डू गुप्ता को शुक्रवार की देर रात हार्ट अटैक आया, जिससे उन्हें तत्काल टीएमएच में भर्ती कराया गया. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी टीएमएच पहुंचे. बताया जा रहा है कि टीएमएच अस्पताल में उनकी बाइपास सर्जरी की गई है और उन्हें कैथलैब वार्ड में रखा गया है.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता चिंतित
इधर, भाई के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता चिंतित रहे. स्वास्थ्य मंत्री लगातार डॉक्टर के संपर्क में हैं. जानकारी के मुताबिक, गुड्डू गुप्ता की तबियत खतरे से बाहर है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बड़े भाई गुड्डू गुप्ता केबल नेटवर्क संचालक और समाजसेवी है.