जमशेदपुर:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नवरात्र के महासप्तमी के दिन पंडाल भ्रमण के दौरान ब्लड डोनेशन कैंप पहुंचकर रक्तदान किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह मां दुर्गा को फल, फूल चढ़ाते हैं, उसी तरह जरूरतमंद के लिए रक्तदान भी करें.
जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूजा पंडाल भ्रमण के दौरान किया रक्तदान, कहा- मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं - जमशेदपुर न्यूज
मंत्री बन्ना गुप्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, पंडाल भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रक्तदान कर सामाजिक संदेश दिया है. इस दौरान उन्होंने लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की है. मंत्री के इस कार्य की चहुंओर प्रशंसा हो रही है. Health Minister Banna Gupta donated blood.
Published : Oct 21, 2023, 7:55 PM IST
रक्तदान कर मंत्री ने दिया सामाजिक संदेशः जमशेदपुर दौरे पर आये स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण किया और मां दुर्गा का दर्शन किया. इस दौरान लोगों से मिलकर शारदीय नवरात्र की बधाई दी. पंडाल भ्रमण के दौरान महासप्तमी के दिन मंत्री कदमा जुस्को स्कूल के समक्ष ओल्ड फार्म एरिया पूजा पंडाल पहुंचे और मां का दर्शन किया. वहीं पूजा कमेटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे और रक्त दान कर रहे डोनरों का मनोबल बढ़ाया और खुद रक्तदान किया. स्वास्थ्य मंत्री के इस सामाजिक भावना की चहुंओर प्रशंसा हो रही है.
इधर, रक्तदान के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैं मां दुर्गा की आराधना करने आया हूं. जिस प्रकार मां की पूजा में भक्त फल, मिठाई और लाल पुष्प लेकर पहुंचते हैं मैं भी रक्त देने पहुंचा हूं, ताकि यह रक्त मां के ही किसी जरूरतमंद बेटे-बेटियों के काम आ सके.
रक्तदान के लिए मंत्री ने लोगों को किया प्रेरितः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि देश भर में डेंगू का प्रकोप फैला है. ऐसे में रक्त की बहुत आवश्यकता है. दुर्गा पूजा के माहौल में सभी लोग घूमने-फिरने और मनोरंजन में व्यस्त हैं. पर्व-त्योहार के समय ब्लड बैंक में रक्त का स्टॉक काफी कम हो जाता है. इसलिए जरूरी है कि ऐसे अवसरों पर भी रक्तदान किया जाए. मां की पूजा के साथ-साथ मानव सेवा करना भी बड़ा धर्म का काम है.