जमशेदपुरःझारखंड स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) पर आम जनता को बधाई देते हुए रक्तदान की अपील की है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसका कोई धर्म नहीं होता. इंसान को मजबूती के साथ रक्तदान कर इस दिवस को सफल बनाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-'रक्तदानी' देशराज: 65 बार खून देकर बचाई लोगों की जिंदगी, देशभर में रक्तदान के लिए लोगों को कर रहे जागरूक
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज 21वीं सदी में हम मंगल ग्रह तक पहुंच चुके है. लेकिन अब तक रक्त का विकल्प नहीं बन पाया है. आज भी एक दूसरे के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान कर जीवन बचाया जा रहा है. खून का कोई धर्म नहीं होता है. रक्तदान करने वालों का खून किसकी जिंदगी बचाएगा, कोई नहीं जानता. रक्तदान से हमें जीवन की सीख भी मिलती है. जमशेदपुर देश के प्रमुख शहरों में है. जहां सबसे अधिक रक्तदान शिविर का आयोजन होता है और प्रतिदिन रक्तदाता रक्तदान करते है.
ईटीवी भारत से बात करते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता क्यों मनाते हैं रक्तदाता दिवस
साल 2004 से रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) की शुरुआत की गई. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) की ओर से 14 जून को रक्तदान दिवस (Blood Donation Day) के रूप में घोषित किया गया. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करना है. जिससे किसी इंसान की जिंदगी बचाने में रक्त की कमी ना हो सके.