जमशेदपुरःझारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने त्यौहारों के मौसम में राज्य की जनता से वर्तमान हालात को देखते हुए पूरी तरह एहतियात बरतते हुए पर्व मनाने की अपील की है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट 90 प्रतिशत के पार है, लेकिन गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की लोगों से अपील, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं त्यौहार - जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री ने जनता से की अपील
जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों से सावधानी बरतते हुए पर्व-त्यौहार मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इसलिए लोग गाइडलाइंस का पालन करते हुए पर्व-त्यौहार का आनंद लें.
इसे भी पढ़ें-खरसावां-कुचाई हल्दी-तसर जोन के रूप में विकसित होंगे, बिक्री के लिए अमेजन के साथ करार
गाइडलाइंस का पालन करते हुए पर्व मनाने की अपील
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर दौरे पर है. आगामी त्योहारों को देखते हुए उन्होंने राज्य की जनता को एमएचए और आईसीएमआर की गाइडलाइंस का पालन करते हुए पर्व मनाने की अपील की है. स्वास्थ्य मंत्री ने दुर्गा पूजा के लिए शुभकामना देते हुए वैश्विक महामारी के इस दौर में पूरी तरह एहतियात बरतते हुए पर्व मनाने की अपील की है. उन्होंने बताया है कि वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ज्यादा है, जबकि मृत्यु दर में कमी आई है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से दुर्गा पूजा के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. उसका पालन करते हुए पर्व मनाने की जरूरत है.