झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः ब्लैक फंगस से मौत पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, 5 मरीजों में हुई पुष्टि

जमशेदपुर में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है कि ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी. यहां ब्लैक फंगस के 5 मरीज पाए गए हैं जिसमें एक की मौत हो गई. सिविल सर्जन ने कहा कि मामले की जांच हो रही है.

सिविल सर्जन
सिविल सर्जन

By

Published : May 20, 2021, 3:48 AM IST

Updated : May 20, 2021, 3:55 AM IST

जमशेदपुरः कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमितों की आंखों में ब्लैक फंगस की समस्या देखी जा रही है. जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में वर्तमान में 5 मामले में 1 व्यक्ति की ब्लैक फंगस से मौत होने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. इस मामले में जिले के सिविल सर्जन ने बताया कि ब्लैक फंगस बीमारी की वर्तमान में दवा उपलब्ध नहीं है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःनिजी अस्पतालों की मनमानी: सरकार के नियमों की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां, अनाप-शनाप फीस वसूल रहा प्रबंधन

बढ़ते मामले को देखते हुए दवा की व्यवस्था की जा रही है. जमशेदपुर में कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, जबकि कोरोना संक्रमितों के मौत के आंकड़े भी बढ़े हैं.

इधर कोरोना संक्रमितों के इलाज के दौरान आंखों में ब्लैक फंगस नामक बीमारी का मामला सामने आया है. जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में कोरोना संक्रमित इलाजरत 5 लोगों में ब्लैक फंगस का मामला सामने आया है, जिनमें आदित्यपुर के एक व्यक्ति की मौत ब्लैक फंगस के कारण हुई है .जिसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

इस मामले में जिला के सिविल सर्जन डॉ ए के लाल ने बताया कि टीएमएच में ब्लैक फंगस के 5 मामले हैं जिनमे एक की मौत हुई है इस मामले की पूरी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. ब्लैक फंगस में किस कारण मौत हुई है इसकी समुचित रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस बीमारी के लिए कोई दवा उपलब्ध नहीं है लेकिन वर्तमान में बढ़ते मामले को देखते हुए दवा उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : May 20, 2021, 3:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details