जमशेदपुर:जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के आदेश पर अधिसूचित क्षेत्र समिति की तरफ से मानगो बस स्टैंड के पास शहर में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. जांच के बाद उनके हाथों पर मुहर लगाई जा रही है. जिसमें उन्हे कोरोटाइन के लिए कहा गया है. उन्हें साफ तौर पर कहा जा रहा है कि वह 15 दिनों तक बाहर नहीं निकलें.
जेएनएसी कर रही रही लोगों की जांच
बता दें कि मुंबई, पुणे और अहमदाबाद से कई लोग टाटानगर स्टेशन पहुंच रहे हैं. जमशेदपुर के आस-पास के क्षेत्रों के काफी लोग स्टेशन जाने के लिए बस पकड़ने मानगो बस स्टैंड आ रहे हैं. यहां पर जेएनएसी की तरफ से रोका जा रहा है और जांच के बाद ही इन्हें कोरोंटाइन के लिए मानगो के गांधी घाट में रोका जा रहा है.