झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः बस स्टैंड में लगा जांच शिविर, लोगों के हाथों पर लगाई जा रही मुहर

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की तरफ से मानगो बस स्टैंड के पास शहर में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. जांच के बाद उनके हाथों पर मुहर लगाई जा रही है, जिसमें उन्हें कोरोटाइन के लिए कहा गया है.

health check up camp, जांच शिविर
जांच करते स्वास्थ्यकर्मी

By

Published : Mar 22, 2020, 4:37 PM IST

जमशेदपुर:जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के आदेश पर अधिसूचित क्षेत्र समिति की तरफ से मानगो बस स्टैंड के पास शहर में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. जांच के बाद उनके हाथों पर मुहर लगाई जा रही है. जिसमें उन्हे कोरोटाइन के लिए कहा गया है. उन्हें साफ तौर पर कहा जा रहा है कि वह 15 दिनों तक बाहर नहीं निकलें.

देखें पूरी खबर

जेएनएसी कर रही रही लोगों की जांच

बता दें कि मुंबई, पुणे और अहमदाबाद से कई लोग टाटानगर स्टेशन पहुंच रहे हैं. जमशेदपुर के आस-पास के क्षेत्रों के काफी लोग स्टेशन जाने के लिए बस पकड़ने मानगो बस स्टैंड आ रहे हैं. यहां पर जेएनएसी की तरफ से रोका जा रहा है और जांच के बाद ही इन्हें कोरोंटाइन के लिए मानगो के गांधी घाट में रोका जा रहा है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 31 मार्च तक बंद हो सकता है ट्रेनों का परिचालन, सीएस ने रेलवे को लिखा पत्र

मानगो बस स्टैंड के पास जांच शिविर

इस बारे में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर मानगो बस स्टैंड के पास जांच शिविर लगाया गया है. जिसमें हर आने- जाने वाले शख्स की जांच की जा रही है, चूंकि जमशेदपुर से कोई भी बस बाहर नहीं जा रही है. इस कारण सभी को गांधी घाट में कोरोटाइन के लिए रखा गया है और जिला प्रशासन की तरफ से इन लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details