झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुरू गोविन्द सिंह जी के जयकारे से गूंजा लौहनगरी, धूम-धाम से मना प्रकाश पर्व - सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

जमशेदपुर में सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई. गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म पटना साहिब में आज ही के दिन हुआ था. इस अवसर में नगर कीर्तन गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया और पंच प्यारों की अगुवाई और सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के तत्वाधान में निकाला गया.

गुरू गोविन्द सिंह जी के जयकारे से गूंजा लौहनगरी, धूम-धाम से मना प्रकाश पर्व
डिजाईन इमेज

By

Published : Jan 2, 2020, 10:44 PM IST

जमशेदपुरःसिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी के 354वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सुनारी गुरुद्वारा साहिब से विशाल नगर कीर्तन निकाला गया. नगर कीर्तन गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया और पंच प्यारों की अगुवाई और सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के तत्वाधान में निकाला गया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- देवघर तपोवन में नववर्ष के बाद भी पर्यटकों का आना जारी, कड़ाके की ठंड में भी दुर्गम रास्तों का उठा रहें लुत्फ

नगर कीर्तन में आगे आगे सिख मार्शल आर्ट, गतका पार्टी, नन्हे घुड़सवार, हिंदी मीडियम के हाई और मिडिल स्कूल के बच्चे कीर्तन गायन और ड्रील करते हुए चल रहे थे. जागृति मंच की ओर से पालकी साहब के आगे सड़क को झाड़ू बुहारा जा रहा था और पुष्प वर्षा की जा रही थी. गुरु ग्रंथ साहिब जी के पालकी के पीछे सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और झारखंड प्रतिनिधि बोर्ड के पदाधिकारी और उसके उपरांत स्त्री सत्संग सभा के जत्थे और नौजवान कीर्तन मंडली केतन गायन कर रहे थे.

सोनारी से निकला नगर कीर्तन, सर्किट हाउस, जुस्को मुख्यालय, कीनन स्टेडियम साक्षी गोल चक्कर होते हुए साकची गुरुद्वारा साहिब पहुंचा. जहां प्रधान हरविंदर सिंह, मंटू, अजीत सिंह गंभीर आयोग के उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा और अन्य ने रूमाला भेंट कर पालकी साहब की अगवानी की.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details