जमशेदपुर:टेल्को थाना क्षेत्र के एक किराना दुकान में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई. इस हादसे में हजारों रुपये के सामान जलकर राख हो गया. आसपास के लोगों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जमशेदपुर में किराना दुकान में लगी आग, हजारों रुपये का सामान जला - प्रेम नगर रोड नंबर-1
जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के एक किराना दुकान में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई. इस हादसे में हजारों रुपये के सामान जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ें-पलामू में 40 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं एनीमिक, ग्रामीण इलाके की महिलाओं में जागरूकता की कमी
टेल्को थाना क्षेत्र के प्रेम नगर रोड नंबर-1 स्थित विलियम टोप्पो की किराना दुकान में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई. जब तक स्थानीय लोग मदद कर पाते तब तक आग की लपटें विकराल रूप धारण कर चुकी थीं. इसके बाद आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. सूचना पर मौके पर अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. दुकान के मालिक ने बताया कि किराना दुकान में रखे पचास हजार रुपये तक के सामान जलकर राख हो गए हैं. आग के लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.