जमशेदपुरःशहरके परसुडीह थाना क्षेत्र के खासमहल स्थित बाजार समिति परिसर में अनाज का कारोबार करने वाले आकाश ट्रेडिंग के गोदाम में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की. जिसके बाद चोर अनाज की चोरी कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी.
जमशेदपुरः मंडी के गोदाम में सेंधमारी कर अनाज की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - जमशेदपुर में चोरी के मामले
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित बाजार समिति परिसर में अनाज के गोदाम में चोरों ने सेंधमारी कर अनाज चोरी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों से पूछताछ की और जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़ें-चोरी की वारदात का खुलासा, कीमती सामान के साथ दो गिरफ्तार
गोदाम के कर्मचारी दाल के बोरे को गोदाम से निकाल कर सप्लाई के लिए दूसरे वाहन में लोड कर रहे थे. इसी दौरान दाल का बोरा हटने पर गोदाम के पीछे दीवार से रौशनी आते देख कर्मचारियों को सेंधमारी का पता चला. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और गोदाम मालिक को भी जानकारी दी. पुलिस घटना स्थल पहुंची और घटनास्थल की जांच करने पर 13 बोरा दाल का बाहर फेंका हुआ मिला. गोदाम के दीवार में बड़ा सेंधमारी किया हुआ है. पुलिस सभी कर्मचारियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई. स्टॉक रजिस्टर मिलाए जाने पर स्टॉक में अंतर पाया गया. फिलहाल पुलिस आस पास के गोदाम में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.