जमशेदपुर: वाणिज्य विभाग के अधिकारी ने बताया है कि वर्तमान में टाटानगर में मौजूद 40 के लगभग कुलियों के बीच अनाज बांटा गया है. आगे भी उन्हें सुविधाएं दी जाएगी. टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों का सामान ढोने वाले कुलियों के हालात को देखते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन के वाणिज्य विभाग द्वारा कुलियों को राहत के लिए उनके बीच अनाज बांटा गया है. कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. ऐसे हालात में मज़दूर वर्ग के लिए खाने की समस्या बनी हुई है.
गरीबों की मदद के लिए आगे आया रेलवे, टाटानगर स्टेशन पर कुलियों को दिया गया अनाज - टाटानगर स्टेशन
कोरोना को लेकर किए गए लॉकडाउन में देश में सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद है. ऐसे में स्टेशन में यात्रियों का सामान ढोने वाले कुलियों के हालात को देखते हुए टाटानगर स्टेशन के वाणिज्य विभाग द्वारा कुलियों को राहत के लिए अनाज बांटा गया है.
जिन्हें सरकार और प्रशासन द्वारा सुविधाएं दी जा रही हैं. वहीं, कोरोना को देखते हुए देश में 22 मार्च से यात्री ट्रेन पूरी तरह से बंद है. इसके कारण कुलियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टाटानगर स्टेशन परिसर में 40 के लगभग कुलियों को अनाज बांटा गया है. टाटानगर रेलवे स्टेशन के वाणिज्य विभाग के उप स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य एसके पति ने बताया है कि विभाग द्वारा अपने स्तर से टाटानगर स्टेशन में यात्रियों का सामान ढोने वाले को कुलियों को राहत के लिए अनाज दिया जा रहा है. हालात को देखते हुए आगे भी उन्हें यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी.