झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत डुमूरिया प्रखंड पहुंचे उपायुक्त, सुनी लोगों की फरियाद - government at your doorstep

जमशेदपुर में बुधवार को डुमरिया प्रखंड के सुदूरवर्ती खड़िदा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करते हुए उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी और बताया गया कि इन योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें.

Government organized your doorstep program in Jamshedpur
उपायुक्त

By

Published : Mar 11, 2020, 10:54 PM IST

जमशेदपुर: राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में बुधवार को डुमरिया प्रखंड के सुदूरवर्ती खड़िदा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य आम जनता को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ योजनाओं का लाभ बिना भाग-दौड़ किए उन्हें मिले ये सुनिश्चित करना है.

मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करते हुए उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी और बताया गया कि इन योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें. कार्यक्रम में मुख्यत: राशन, पेंशन और आवास से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए.

उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए. आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, जेएसएलपीएस, कृषि विभाग, अंचल कार्यालय, सामाजिक सुरक्षा (पेंशन), आत्मा, उद्यान विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, सहकारिता विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग आदि के द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया.

प्राप्त आवेदनों की संख्या

  • आपूर्ति विभाग: 39 आवेदन
  • पेयजल एवं स्वच्छता विभाग: 8 आवेदन
  • पेंशन: 63
  • अंचल कार्यालय: 19
  • कृषि विभाग: 22
  • बैंक: 10
  • पशुपालन विभाग: 37
  • आवास: 220 आवेदन
  • श्रम विभाग: 15
  • बिजली समस्या: 4 आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details