झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिला परिषद की बैठक में सरकारी शराब दुकान बंद करने की मांग, सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव - जमशेदपुर न्यूज

जमशेदपुर में जिला पार्षदों की बैठक हुई. बैठक में पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा सरकारी शराब दुकान का मुद्दा गरमाया रहा. सभी जिला परिषद सदस्य पंचायत क्षेत्र में शराब दुकान खोले जाने का विरोध कर रहे थे.

बैठक में उपस्थित सदस्य

By

Published : Jun 18, 2019, 9:39 PM IST

जमशेदपुरः मंगलवार को साकची स्थित जिला परिषद भवन में पंचायत के जिला पार्षदों की बैठक हुई. बैठक में पंचायत इलाके में सरकारी शराब खोले जाने का मुद्दा गरमाया. पंचायत इलाके में विकास के लिए हुए इस बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे. जिला परिषद अध्यक्ष बुलु रानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायत सचिव के अलावा जिला परिषद सदस्य मौजूद थे.

देखें वीडियो

जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी ने बताया कि कई इलाके में बिजली की गंभीर समस्या है. जिसे जल्द दूर करने का निर्देश दिया गया है. पूर्वी सिंहभूम जिला के स्मार्ट क्लास में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए कई सुझाव दिया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए जल्द ही 20 प्राइमरी और 80 हाईस्कूल खोलने का प्रस्ताव है. बैठक में विभागीय पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर उन्हें शो कॉज भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें-पदभार संभालते ही मंत्री ने दी 365.14 करोड़ रुपए की योजनाओं को प्रशासनिक मंजूरी

अध्यक्ष ने बताया कि जिला परिषद सदस्य पंचायत इलाके में सरकार नए लाइसेंस जारी कर शराब दुकान खोला जा रहा है. जिसे रोकने के लिए सरकार और जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा. जिससे पंचायत इलाका सुरक्षित रहे. अध्यक्ष ने बताया कि पंचायत इलाके में शराब की दुकान बंद करने के लिए सरकार और प्रशासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा. वहीं, बैठक में नहीं आने वाले विभागीय पदाधिकारियों को शो कॉज भेजा जाएगा. जिला परिषद सदस्य किशोर यादव हीरामनि और अन्य पार्षदों का कहना था की सरकार शराब के लाइसेंस के लिए मापदंड तय करे. बस्ती में शराब दुकान खुलने से समस्या बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details