जमशेदपुर: जिले के वन क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों के लिए सरकार ने बेहतर पहल की है. वन क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों को अब वन पट्टा मिलेगा. जिला वन अधिकार समिति के सदस्य ने बताया कि जंगलों में रहने वाले आदिवासियों का घर नहीं उजाड़ा जाएगा. वन भूमि का अतिक्रमण कर आशियाना बनाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिला कार्यालय के सभागार में जिला उपायुक्त के नेतृत्व में बैठक की गई, जिसमें जंगल में रहने वाले आदिवासियों, अनुसूचित जनजातियों, आदिम जनजाति के लोगों के निरस्त वन पट्टा पर विचार करते हुए उन्हें दुबारा वन पट्टा के आवेदन दाखिल करने का निर्णय लिया गया. वर्षों से जंगलों में रह रही आबादी को बसाने में जिला वन अधिकार समिति ने अपना पूरा सहयोग देने का फैसला किया है. इस बैठक में जिला उपायुक्त के अलावा डीडीसी धालभूम अनुमंडल के डीएफओ जिला कल्याण पदाधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद रहे.