झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण की शिकायत करने पर थानेदार ने बीजेपी नेता की कर दी धुनाई, घंटों हुआ हंगामा - जमशेदपुर गोलमुरी थाना में हंगामा

जमशेदपुर के गोलमुरी बीजेपी युवा मंडल अध्यक्ष अमीस अग्रवाल ने बजरंग नगर में हो रहे अतिक्रमण की शिकायत थाना प्रभारी से की, जिसके बाद थाना प्रभारी ने उन्हें थाने पर बुलाया और जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद बीजेपी नेताओं ने थाना में जमकर बवाल काटा.

बीजेपी नेता की पिटाई

By

Published : Nov 1, 2019, 11:06 PM IST

जमशेदपुर: बीजेपी के युवा मोर्चा के गोलमुरी मंडल अध्यक्ष अमीस अग्रवाल को गोलमुरी थाना प्रभारी ने जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने जमकर हंगामा किया. बीजेपी नेताओं ने दोषी थानेदार पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.

देखें पूरी खबर

घटना के बाद बीजेपी नेताओं का हंगामा घंटों जारी रहा. इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी के साथ ही उनपर कई गंभीर आरोप भी लगाए. जानकारी के अनुसार गोलमुरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष अमीस अग्रवाल ने बजरंग नगर गोलमुरी में हो रहे अतिक्रमण की शिकायत गोलमुरी थाना प्रभारी रणविजय शर्मा से की थी. इसे लेकर थानेदार ने उन्हें थाने पर बुलाया था. थाना पहुंचने पर अमीस अग्रवाल ने अतिक्रमण की शिकायत फिर से की.

इसे भी पढ़ें:-दो पक्षों में जमकर मारपीट, रात के अंधेरे में हुई पत्थरबाजी, 12 से अधिक लोग घायल

थाना प्रभारी से दोबारा शिकायत के बाद अचानक दोनों में बक-झक शुरु हो गई, जिसके बाद थाना प्रभारी ने गुस्से में आकर उनकी पिटाई कर दी. पिटाई करते हुए बीजेपी नेता को चेंबर से बाहर निकाल दिया. अमीस अग्रवाल ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को घटना की जानकारी दी, जिससे गुस्साए बीजेपी के कई नेता थाना में ही धरना पर बैठ गए और थानेदार को हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. बीजेपी नेता ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है, जिसके बाद एसएसपी ने जांच का आश्वाशन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details