जमशेदपुर: बीजेपी के युवा मोर्चा के गोलमुरी मंडल अध्यक्ष अमीस अग्रवाल को गोलमुरी थाना प्रभारी ने जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने जमकर हंगामा किया. बीजेपी नेताओं ने दोषी थानेदार पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.
घटना के बाद बीजेपी नेताओं का हंगामा घंटों जारी रहा. इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी के साथ ही उनपर कई गंभीर आरोप भी लगाए. जानकारी के अनुसार गोलमुरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष अमीस अग्रवाल ने बजरंग नगर गोलमुरी में हो रहे अतिक्रमण की शिकायत गोलमुरी थाना प्रभारी रणविजय शर्मा से की थी. इसे लेकर थानेदार ने उन्हें थाने पर बुलाया था. थाना पहुंचने पर अमीस अग्रवाल ने अतिक्रमण की शिकायत फिर से की.