जमशेदपुरःदक्षिण पूर्व रेल की जीएम अर्चना जोशी सोमवार को पहली बार टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची और स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. दक्षिण पूर्व रेल की जीएम अर्चना जोशी ने बताया है कि कोरोना संक्रमण के कारण रेलवे के सभी प्रोजेक्ट बंद कर दिए गए थे. अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है, तो प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा. निर्धारित समय सीमा में सभी प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःरेलवे की खाली जमीन पर लगोगा सोलर पैनल, आम जनता भी उठा सकेंगे लाभ
उन्होंने कहा कि टाटानगर स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. स्टेशन पर बन रहे फूट ओवरब्रिज को 31 जनवरी तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इससे यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने में आसानी होगी. इसके साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया को भी विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बर्मामाइंस में बन रहे सेकंड एंट्री का काम जनवरी 2022 तक पूरा हो जाएगा.