जमशेदपुर:सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भूषण कॉलोनी में रहने वाले राजेश कुमार पर उनकी पत्नी सिमरन कौर ने चाकू से गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. घायल राजेश का टीएमएच में इलाज चल रहा है. उसके गर्दन पर दस से बारह स्टिच लगे हैं. वहीं, उसकी पत्नी सिमरन को सिदगोड़ा पुलिस हिरासत में ले लेकर पूछताछ कर रही है.
राजेश कुमार ने पुलिस को बताया है कि सिमरन उसकी प्रेमिका है और अब वह जबरन उसका पीछा छोड़ने के लिए तीन लाख रुपये की मांग कर रही है. वहीं, सिमरन ने अपने बयान में कहा है कि दो महीना पहले ही उसने राजेश से शीतला मंदिर में शादी की थी. राजेश और सिमरन दोनों पहले से ही शादीशुदा है.
इसे भी पढ़ें:-कार से बरामद हुए 2 लाख 90 हजार, जांच में जुटी पुलिस
टिनप्लेट कंपनी में काम करने वाले राजेश ने अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया है. वहीं, विद्यापति नगर की रहने वाली सिमरन अपने पति को छोड़ कर एक बेटा और बेटी को लेकर राजेश के साथ रह रही है. इस मामले में एक दूसरी महिला के हस्तक्षेप की बात भी सामने आ रही है जो दबंग मानी जाती है.
जुबली पार्क गेट के पास हुई थी मारपीट
साकची थाना अंतर्गत जुबली पार्क गेट के पास बुधवार शाम को राजेश और सिमरन के बीच मारपीट हुई थी. उस वक्त यह बात सामने आई थी कि फेसबुक से दोनों की जान पहचान हुई, दोनों काफी नजदीक आ गए, जिसके बाद प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली. साकची के शीतला मंदिर में शादी कर दोनों साथ रहने लगे. राजेश सिमरन के 12 वर्षीय बच्चे को साथ रखने को तैयार नहीं है. इसे लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया. बुधवार को बाइक में एक साथ जाने के दौरान दोनों के बीच मारपीट हो गई. मामला बढ़ने पर पीसीआर मौके पर पहुंची और दंपति को महिला थाना ले गई.