जमशेदपुरःकदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत खरखई नदी में मंगलवार की सुबह एक युवती की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. बाद में गोताखोरों के माध्यम से शव नदी से बाहर निकाला गया.
शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक की पहचान कदमा थाना अंतर्गत रामजन्म नगर की रहने वाली 22 वर्षीय मधुमिता दत्ता के रूप में की गई है.