झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Suicide in Jamshedpur: मां के जेल जाने के बाद शोहदे कर रहे थे बेटी को परेशान, तंग होकर उठा लिया खौफनाक कदम - जमशेदपुर न्यूज

जमशेदपुर में एक युवती ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वो आसपास के युवकों की प्रताड़ना से परेशान थी. घटना सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की है.

Suicide in Jamshedpur
Suicide in Jamshedpur

By

Published : Jul 21, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 5:01 PM IST

वीरेंद्र राम. डीएसपी

जमशेदपुरः सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित बस्ती में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका के परिजनों ने आसपास के युवकों पर युवती को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जिसके विरोध मे लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं डीएसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्दी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी ने की आत्महत्या, कुछ दिन पहले ही किया गया था बर्खास्त

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बस्ती में रहने वाली 17 वर्षीय एक युवती ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद लोग वहां जमा हो गए. युवती के पिता ने बताया कि उनकी पत्नी के जेल जाने के बाद कुछ दिनों से आसपास के युवकों द्वारा उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. रात के वक्त दरवाजा पीट कर परेशान किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है.

इधर घटना के बाद युवकों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय बस्ती वालों ने सड़क जाम कर दिया. दरअसल पिछले दिनों सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने मृतका की मां को ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मामले में मृतका के पिता ने बताया की पत्नी के जेल जाने के बाद क्षेत्र मे रहने वाले कुछ युवक उनको और उनके परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे. उन पर झूठा आरोप लगाकर परेशान किया जा रहा था. इस बात की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई है. बावजूद इसके पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने बताया कि देर रात उनके घर पर हमला भी किया गया. उनकी बेटी को परेशान किया जा रहा था. इन्ही सब परेशानियों से तंग आकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की.

इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्क्त के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले मे डीएसपी वीरेंद्र राम ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. परिवार द्वारा कई युवकों पर जो आरोप लगाया गया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Jul 21, 2023, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details