झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः मैट्रिक में फेल होने पर छात्रा ने लगाई फांसी - Student commits suicide after failing in tenth

जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत एक छात्रा ने दसवी की परीक्षा में फेल होने पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद घर में शोक व्याप्त है.

छात्रा ने लगाई फांसी
छात्रा ने लगाई फांसी

By

Published : Aug 17, 2020, 11:57 PM IST

जमशेदपुरः जिले में एक छात्रा के खुदकुशी का मामला सामने आया है. मानगो थाना क्षेत्र के कालिकानगर की रहने वाली छात्रा ने मैट्रिक परीक्षा में असफल होने के कारण अपने घर में फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली.

मैट्रिक परीक्षा में असफल होने के कारण छात्रा सुरुचि कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि छात्रा दसवीं की परीक्षा में दो विषय में फेल हो गई थी जिसके कारण बिटिया ने घर में फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली.

बिटिया ने बिहार के गया से दसवीं की परीक्षा दी थी. परीक्षा में असफल होने के कारण छात्रा ने फांसी लगा ली. मृतक छात्रा के परिजनों ने बताया कि बेटी के असफल होने के बाद दोबारा दसवीं की परीक्षा के लिए तैयारी कर रही थी, लेकिन सोमवार की देर शाम छात्रा ने अपने घर में फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ेंःअटलजी की प्रतिमा पर असमाजिक तत्वों ने थूका, डिप्टी मेयर ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

वहीं इस घटना के बाद से परिजनों में शोक व्याप्त है. मृत छात्रा काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी घरवालों के मुताबिक बिटिया को दसवीं के परीक्षा के लिए ढांढस भी बंधा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details