घाटशिला: जिले के चालकडीह गांव में हर साल पानी की समस्याओं से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस गांव में लगभग 80-90 परिवार रहते हैं, लेकिन यहां पर पानी के लिए केवल दो सोलर जलमीनार है. चुनाव को देखते हुए लोगों ने मन बनाया है कि जो भी प्रत्याशी यहां पानी की समस्या को दूर करेगा, उसी को वोट दिया जाएगा.
घाटशिला प्रखंड के चालकडीह गांव की आबादी लगभग ग्यारह सौ से उपर है. यहां के लोग पानी की समस्या से हमेशा जूझते रहते हैं. नेता चुनाव दर चुनाव लोगों को आश्वसन की घुट्टी पिलाकर चले जाते हैं, जीत के बाद वो फिर कभी नहीं आते. ऐसे में यहां के लोगों ने भी इस बार नेताओं को सबक सिखाने के लिए 'पानी नहीं तो वोट नहीं' का नारा दिया है.