झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बूंद-बूंद पानी को तरसते लोग, वोटिंग से पहले ग्रामीणों ने किया ऐलान- 'जल नहीं तो वोट नहीं'

घाटशिला प्रखंड के चालकडीह गांव की आबादी लगभग ग्यारह सौ से उपर है. यहां के लोग पानी की समस्या से हमेशा जूझते रहते हैं. नेता चुनाव दर चुनाव लोगों को आश्वसन की घुट्टी पिलाकर चले जाते हैं, जीत के बाद वो फिर कभी नहीं आते. ऐसे में यहां के लोगों ने भी इस बार नेताओं को सबक सिखाने के लिए 'पानी नहीं तो वोट नहीं' का नारा दिया है.

By

Published : Apr 4, 2019, 4:35 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 4:58 PM IST

पानी की समस्या से लोग परेशान

घाटशिला: जिले के चालकडीह गांव में हर साल पानी की समस्याओं से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस गांव में लगभग 80-90 परिवार रहते हैं, लेकिन यहां पर पानी के लिए केवल दो सोलर जलमीनार है. चुनाव को देखते हुए लोगों ने मन बनाया है कि जो भी प्रत्याशी यहां पानी की समस्या को दूर करेगा, उसी को वोट दिया जाएगा.

पानी की समस्या से लोग परेशान

घाटशिला प्रखंड के चालकडीह गांव की आबादी लगभग ग्यारह सौ से उपर है. यहां के लोग पानी की समस्या से हमेशा जूझते रहते हैं. नेता चुनाव दर चुनाव लोगों को आश्वसन की घुट्टी पिलाकर चले जाते हैं, जीत के बाद वो फिर कभी नहीं आते. ऐसे में यहां के लोगों ने भी इस बार नेताओं को सबक सिखाने के लिए 'पानी नहीं तो वोट नहीं' का नारा दिया है.

पानी लेने के लिए सोलर बोरिंग के पास सुबह होते ही ग्रामीणों की लंबी लाइन लग जाती है. पानी को लेकर गांव की महिलाएं अक्सर आपस में भी उलझ जाती हैं. रायमुनी ने बताया कि पानी लेने के लिए लंबी कतार को देखकर कभी-कभी पानी के लिए डेढ़ किमी दूर जाना पड़ता है.

स्थानीय महिलाओं ने जनप्रतिनिधियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराकर कई बार समाधान करने की बात की, लेकिन अभीतक उसका समाधान नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर आगामी लोकसभा चुनाव में गांव में पहले पानी की समस्याओं का समाधान किया जाए, तभी वोटिंग की जाएगी.

Last Updated : Apr 4, 2019, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details