घाटशिला: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में झारखंड राज्य का पहला कुपोषण उपचार केंद्र 2007 में खोला गया था. इस कुपोषण उपचार केंद्र के खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी थी कि अब उन्हें निजी नर्सिंग होम की तरफ नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन यह खुशियां ज्यादा दिन तक नहीं रही.
बीमार अस्पताल: घाटशिला कुपोषण केंद्र में 5 साल से नहीं है डॉक्टर, एएनएम करती हैं इलाज - कुपोषण विशेषज्ञ
2014 से घाटशिला कुपोषण उपचार केंद्र में कुपोषण विशेषज्ञ नहीं है. बिना विशेषज्ञ डॉक्टर के ही कुपोषित बच्चे का इलाज किया जाता है. इलाज का पूरा भार अनुबंध पर बहाल किए गए चार एएनएम पर है. घाटशिला अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी शंकर टुडू का कहना है कि डॉक्टरों को तो पदस्थापित किया जाता है, लेकिन योगदान देने डॉक्टर अस्पताल नहीं आते हैं.
घाटशिला कुपोषण केंद्र
ये भी पढ़ें:कई बड़े बैंकों के विलय का एलान, जानें कहां होंगे बदलाव
घाटशिला अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी शंकर टुडू का कहना है कि डॉक्टरों को तो पदस्थापित किया जाता है, लेकिन योगदान देने डॉक्टर अस्पताल नहीं आते हैं. इस बार भी एक डॉक्टर का पदस्थापन किया गया है, लेकिन अभी तक योगदान देने नहीं आए.