पूर्वी सिंहभूम/घाटशिला: मुसाबनी प्रखंड के बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता को नक्सलियों के नाम एक धमकी भरा खत मिला है. जिसमें हर महीने बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता को पांच लाख रुपए लेवी की मांग की गई है. घाटशिला के तेज तर्रार और सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में बेहतरीन कार्य करने वाले मुसाबनी के बीडीओ कम सीओ संतोष कुमार गुप्ता क्षेत्र में काफी चर्चित हैं.
धमकी भरा लेटर
हर दिन की तरह पिछले 14 मार्च की शाम को मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता डेली डाक की चिट्ठियों को देख रहे थे. इसी क्रम में हाथ से बनाया हुआ एक सादे कागज का लिफाफा मिला और इसे खोला तो बीडीओ ने पाया कि नक्सली के नाम पर उनसे लेवी की मांग की गई है. लेटर में नक्सली संगठन को पांच लाख रुपए हर महीने मुसाबनी के गोहला पंचायत के दलमा कोचा में केंदु के पेड़ के पास लाने को बताया गया है.