झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुसाबनी BDO ने किया कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश - घाटशिला बीडीओ ने किया कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण

पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सीमा कुमारी ने बुधवार को कोविड सेंटर और क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने उप स्वास्थ्य केंद्र केंदाडीह का निरीक्षण किया. साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Ghatshila BDO inspects covid-19 Centers in jamshedpur
Ghatshila BDO inspects covid-19 Centers in jamshedpur

By

Published : Aug 12, 2020, 8:43 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 9:25 PM IST

घाटशिला, जमशेदपुर: मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सीमा कुमारी ने बुधवार को उप स्वास्थ्य केंद्र केंदाडीह का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने प्रखंड के कई कोविड सेंटर का जायजा लिया और स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ प्रभावती टोपनो से सीटीसी स्वासपुर कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त की. जिसके बाद बीडीओ ने कहा कि आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों की जांच समय से कराना और उचित देखभाल सुनिश्चित करें. आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों को समय से उचित पोषाहार मिले, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए. इसके साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया. सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और हमेशा मास्क का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है. उन्हें नियमित अंतराल में हाथों को साबुन और सेनेटाइजर से सेनेटाइज करने का निदेश भी बीडीओ ने दिया है.

इसे भी पढ़ें- बिना हेलमेट वाहन चलाने वाली महिलाओं के चालान काटेंगी शक्ति कमांडो, अब जुल्फें खराब होने का नहीं चलेगा बहाना

मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने मुर्गाघुटू पंचायत के तेतुलडांगा में सीटीसी में रह रहे लोगों के लिए बनाए गए भोजनालय का निरीक्षण किया. इस क्रम में ग्रामीणों की समस्या से भी वे अवगत हुई. ग्रामीणों ने बताया कि नाली जाम होने के कारण बारिश के समय नाली का पानी घरों में घुस जाता है. इस मौके पर उन्होंने मुखिया जनप्रतिनिधि के रूप में उपस्थित वानटु हांसदा को निर्देश दिया कि तत्काल समस्या का निष्पादन करें. मुर्गाघुटू पंचायत में तेजस्विनी परियोजना के तहत किशोरियों और युवतियों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण अंतर्गत कार्यक्रम में उपस्थित हुई.

Last Updated : Aug 12, 2020, 9:25 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details