पूर्वी जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट चर्चा का विषय बनता जा रहा है. मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में उन्हें घेरने की पूरी तैयारी दिख रही है. पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस ने प्रोफेसर गौरव वल्लभ को टिकट दिया है.
आपको बता दे कि गौरव वल्लभ जमशेदपुर में स्थित एक्सएलआरआई के प्रोफेसर रहें है और पिछले दो साल से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता है. जमशेदपुर पहुंचने के बाद वल्लभ बिष्टुपुर स्थित पार्टी कार्यालय तिलक पुस्तकालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने बताया कि पार्टी ने उन्हें अधिकारियों का अहंकार मिटाने के लिए चुना है. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट मुख्यमंत्री की जागीर नहीं है. 25 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा मुख्यमंत्री प्रस्तुत करें तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. प्रोफेसर वल्लभ ने दावा किया है कि उनके एजेंडे का जनता समर्थन करेगी.