जमशेदपुरः जिले के बहरागोड़ा से मार्बल लदे ट्रक को हाइजैक करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस वारदात में शामिल 5 आरोपियों में से 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक अपराधी फरार है. बहरागोड़ा थाना परिसर में घाटशिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पिछले वर्ष 19-20 अक्टूबर की मध्य रात्रि में मार्बल लदे ट्रक क्रमांक ओडी-11जे 2223 को चार अभियुक्तों गौतमबुद्ध पथ निवासी भास्कर राव उर्फ अमन राव, धालभूमगढ़ के जुगीशोल निवासी शेख जुम्मन, जमशेदपुर आजादनगर निवासी मो. अफरोज, जमशेदपुर जुगसलाई निवासी मो. असद उर्फ नेपाली ने चाकू-पिस्तौल का भय दिखाकर लूट लिया था.
ड्राइवर एवं खलासी के हाथ पैर बांधकर मुंह में टेप लगाकर धालभूमगढ़ होते हुए चाकुलिया के रास्ते बंगाल में उक्त ट्रक को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. रास्ते में ट्रक का डीजल खत्म होने पर अपराधियों ने खड़ा कर दिया गया. खड़े ट्रक के चक्का खोलने का प्रयास किया गया था, जिसमें अपराधी असफल हुए.
जाते-जाते ट्रक का जैक लूट कर भाग गये थे. इस सम्बन्ध में बहरागोड़ा थाना में कांड संख्या 51/2020 ,दिनांक 21अक्तूबर को धारा 392 भा.द.वि. दर्ज किया गया था. कांड को गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम का गठन किया गया. टीम का निर्देशन पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा किया जा रहा था.