जमशेदपुर:शहर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती का आरोप है कि दो युवकों ने उसे जबरन शराब पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम
पीड़िता का आरोप है कि उसी के गांव के रहने वाले दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने बताया कि दोनों युवकों ने पहले खुद शराब पी. इसके बाद उसे भी जबरन शराब पिलाई. इसमें से एक युवक के साथ उसका उसका प्रेम-प्रसंग था और वह अक्सर उसके साथ घूमने भी जाया करती थी. रोजाना की तरह 9 फरवरी को भी युवती उसके साथ मॉल में घूमने गई थी.