झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

150वीं जयंती पर पोस्ट ऑफिस की अनोखी पहल, दुर्लभ डाक टिकट की लगाई गई प्रदर्शनी - सिंहभूम डाक मंडल जमशेदपुर

सिंहभूम डाक मंडल जमशेदपुर ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस मौके पर महात्मा गांधी के नाम जारी दुर्लभ डाक टिकट को प्रदर्शनी में लगाया गया. झारखंड डाक प्रमंडल निदेशक ने बताया कि डाक विभाग ऐसे आयोजन से बापू को सच्ची श्रद्धांजलि दे रहा है और उनके विचारों को अमल कर रहा है.

डाक टिकट प्रदर्शनी

By

Published : Oct 2, 2019, 9:04 PM IST

जमशेदपुरःलौहनगरी के बिस्टुपुर स्थित श्री कृष्ण सिन्हा संस्थान सभागार में डाक विभाग ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर डाक टिकट की प्रदर्शनी लगाई, इसके जरिए उन्होंने बापू की दुर्लभ डाक टिकट के संग्रह को प्रदर्शित किया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- 1928 में गांधी जी ने इस संस्थान की रखी थी नींव, शहादत के 71 वर्ष बाद संस्थान बढ़ा रहा देश की गरीमा

बापू को सच्ची श्रद्धाजंलि

प्रदर्शनी के मौके पर डाक निदेशक झारखंड प्रमंडल रांची वरिष्ठ डाक अधीक्षक विमल किशोर वरिष्ठ डाक पाल गुड़िया कुमारी के अलावा विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे. प्रदर्शनी में देश के अलावा विश्व के विभिन्न देशों ने महात्मा गांधी के नाम जारी डाक टिकटों को प्रदर्शनी में लगाया. डाक निदेशक झारखंड प्रमंडल श्री सत्यकाम ने बताया कि ऐसे आयोजन के जरिए डाक विभाग बापू को सच्ची श्रद्धाजंलि दे रहा है और उनके विचारों पर अमल कर रहा है. वहीं, प्रदर्शनी में 1948 से अब तक महात्मा गांधी के नाम जारी डाक टिकट को देखने वालों की भीड़ थी. प्रदर्शनी में आई रूपा कुमारी ने बताया कि आजादी के पहले और बाद में कितना बदलाव आया है डाक टिकट के जरिये आज की पीढ़ी को जानने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details