जमशेदपुर: शहर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गरूरबासा स्थित कॉमन सर्विस सेंटर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. इस मौके पर ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन से ऑनलाइन शिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया.
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन में जहां एक ओर स्कूल कॉलेज बंद हैं, वहीं कॉमन सर्विस सेंटर ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को ऑनलाइन बेसिक कंप्यूटर, टेली, सीसीए, साइबर सिक्युरिटी, सरकारी परीक्षा की तैयारी का कोर्स कराया. इन सभी कोर्स के लिए शहरी बच्चों को नाममात्र शुल्क देना पड़ा. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में रहने और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने सभी कोर्स निशुल्क प्राप्त किया.