झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः कॉमन सर्विस सेंटर में मनाई गई गांधी जयंती, छात्रों को बांटे प्रमाण पत्र - Online free education for children in Jamshedpur

जमशेदपुर में कॉमन सर्विस सेंटर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. इस मौके पर डिजिटल साक्षरता मिशन से ऑनलाइन शिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया. कॉमन सर्विस सेंटर ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को ऑनलाइन के माध्यम से बेसिक कंप्यूटर, टेली, सीसीए, साइबर सिक्युरिटी, सरकारी परीक्षा की तैयारी का कोर्स निशुल्क कराया है.

gandhi-jayanti-celebrate-in-common-service-center-in-jamshedpur
कॉमन सर्विस सेंटर में मनाई गई गांधी जयंती

By

Published : Oct 2, 2020, 10:04 PM IST

जमशेदपुर: शहर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गरूरबासा स्थित कॉमन सर्विस सेंटर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. इस मौके पर ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन से ऑनलाइन शिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया.

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन में जहां एक ओर स्कूल कॉलेज बंद हैं, वहीं कॉमन सर्विस सेंटर ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को ऑनलाइन बेसिक कंप्यूटर, टेली, सीसीए, साइबर सिक्युरिटी, सरकारी परीक्षा की तैयारी का कोर्स कराया. इन सभी कोर्स के लिए शहरी बच्चों को नाममात्र शुल्क देना पड़ा. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में रहने और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने सभी कोर्स निशुल्क प्राप्त किया.

इसे भी पढे़ं:- महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है: बन्ना गुप्ता

संविधान जागरूकता कार्यक्रम का समापन

केंद्र सरकार के न्याय विभाग की ओर से चलाए जा रहे संविधान जागरूकता कार्यक्रम का भी समापन किया गया. इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि यहां के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाना एक सराहनीय कार्य है. लॉकडाउन में भी पढ़ाई कर समय के सदुपयोग करने के लिए विधायक ने बच्चों को बधाई दी. जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह ने कहा कि आज वक्त की मांग है ऑनलाइन सिस्टम, ऑनलाइन पढ़ाई. उन्होंने कहा कि अब हर काम घर बैठे ऑनलाइन ही संभव हो पा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details