घाटशिला: हाथी को आपने अनाज खाते देखा होगा, खेत में लगी फसल को चट करते हुए देखा होगा. लेकिन क्या कोई हाथी रुपये खा सकता है. आपका जवाब होगा नहीं. लेकिन घाटशिला में कुछ ऐसा ही हो रहा है. दरअसल हम बात कर रहे हैं हाथी नामक एक बिचौलिये की जिस पर पीएम आवास योजना के नाम पर लाखों रुपये हड़प कर जाने का आरोप लगा है. दरअसल इसी हाथी नामक बिचौलिये ने गहनडीह सबर टोला में आवास निर्माण का ठेका लिया हुआ था, जिसने आधा अधूरा आवास बनाकर ग्रामीणों को सौंप दिया है. अब ग्रामीण रुपये हड़प जाने का आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- घाटशिला: राखा माइंस दोबारा खुलने की उम्मीद में ग्रामीण, खंडहर में तब्दील हो रहा भवन
6 सबर परिवारों को मिला अधूरा आवास
घाटशिला के उपरपावड़ा गहनडीह के 6 सबर परिवारों को आधा अधूरा बना आवास मिला है. इन परिवारों ने बिचौलिये हाथी से कई बार मकान पूरा करने की गुहार लगाई है लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. कुछ सबर परिवारों के मुताबिक वे अपने पैसे लगाकर घर का जैसे तैसे निर्माण करा रहे हैं. उनके मुताबिक किसी मकान में प्लास्टर नहीं तो किसी में खिड़की दरवाजे गायब, इन सबर परिवारों ने आरोप लगाया कि बिचौलिये हाथी ने मकान के नाम पर सरकार से मिले पैसे का गबन किया है.