झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM के प्रदर्शन में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, एसडीओ ने संभाला मोर्चा - जमशेदपुर में किसान कानून के विरोध में रैली निकाली गई

जमशेदपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए किसान कानून के विरोध में रैली निकाली. इस रैली में घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए और नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. इस दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

JMM के प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ी धज्जियां
fun-of-social-distancing-by-jmm-rally-in-jamshedpur

By

Published : Sep 30, 2020, 6:02 PM IST

जमशेदपुर:शहर में जेएमएम ने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए किसान कानून के विरोध में रैली निकालकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. इसे लेकर धालभूम अनुमंडल एसडीओ ने जेएमएम विधायक रामदास सोरेन से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालन करने की अपील की.

देखें पूरी खबर

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

जमशेदपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए किसान कानून के विरोध में रैली निकाली. इस रैली में घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए और नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. इस दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. इसे लेकर धालभूम अनुमंडल एसडीओ ने जेएमएम विधायक रामदास सोरेन से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालन करने की अपील की. एक तरफ राज्य सरकार कोरोना से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. जबकि, दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी के ही कार्यकर्ता इस नियम का मजाक उड़ाने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-तृतीय-चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर विरोध जारी, सिंडिकेट के सदस्यों ने कहा राज्य सरकार वापस ले निर्णय


मामले में घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि किसान कानून के विरोध में पूरे झारखंड में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. केंद्र सरकार के इस कानून से किसानों को बड़ी समस्या उत्पन्न होगी. वे शोषण के शिकार हो जाएंगे. सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन मामले पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके कार्यक्रता काफी कम संख्या में थे. मेन रोड होने के कारण आम जनता की भीड़ से ऐसा माहौल बन गया है. ऐसे में कोई कुछ कहता है तो क्या कहा जाए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details