जमशेदपुर:कोरोना के कहर से जिले में 72 घंटों के भीतर सैकड़ों पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में लोग फरियाद लेकर थाने आने में डर रहे है. ऐसी स्थिति में लोगों को कैसे न्याय मिलेगा.
फ्रंटलाइन वॉरियर्स पर कोरोना का कहर
कोरोना महामारी से फ्रंटलाइन में कार्य कर रहे कोरोना वॉरियर्स ज्यादा प्रभावित हो रहे है. शहर में पिछले 72 घंटे के भीतर 106 फ्रंटलाइन में कार्य कर रहे पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इधर शहर के कई थानों और एसएसपी कार्यालय में कार्य कर रहे कोरोना वॉरियर्स पहले से ही कोरोना से संक्रमित हो चुके है, जिसके कारण शहर के कई थानों में काम-काज बंद कर दिया गया है.
28 जवान कोरोना संक्रमित
साकची स्थित एसएसपी कार्यालय में 28 जवान कोरोना से संक्रमित मिल चुके है, जिसके बाद से फरियाद लेकर आने-जाने वाले लोगों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है. साकची पुलिस स्टेशन में कार्य कर रहे दो जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: रघुवर दास ने सूर्य धाम मंदिर मेंं कराया सुंदरकांड पाठ, भूमि पूजन की खुशी में जलाए 5,001 दीये