झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः फ्रंटलाइन वॉरियर्स पर कोरोना का कहर, 72 घंटे में 106 पुलिसकर्मी संक्रमित

जमशेदपुर जिले में कोरोना वायरस का कहर फ्रंटलाइन वॉरियर्स पर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. 72 घंटे में 106 पुलिसकर्मी कोरोना पाए गए है. वहीं अभी तक 486 जवान कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.

jamshedpur news
जमशेदपुर में 106 पुलिसकर्मी संक्रमित.

By

Published : Aug 5, 2020, 3:16 PM IST

जमशेदपुर:कोरोना के कहर से जिले में 72 घंटों के भीतर सैकड़ों पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में लोग फरियाद लेकर थाने आने में डर रहे है. ऐसी स्थिति में लोगों को कैसे न्याय मिलेगा.

फ्रंटलाइन वॉरियर्स पर कोरोना का कहर
कोरोना महामारी से फ्रंटलाइन में कार्य कर रहे कोरोना वॉरियर्स ज्यादा प्रभावित हो रहे है. शहर में पिछले 72 घंटे के भीतर 106 फ्रंटलाइन में कार्य कर रहे पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इधर शहर के कई थानों और एसएसपी कार्यालय में कार्य कर रहे कोरोना वॉरियर्स पहले से ही कोरोना से संक्रमित हो चुके है, जिसके कारण शहर के कई थानों में काम-काज बंद कर दिया गया है.

जमशेदपुर में 106 पुलिसकर्मी संक्रमित.

28 जवान कोरोना संक्रमित
साकची स्थित एसएसपी कार्यालय में 28 जवान कोरोना से संक्रमित मिल चुके है, जिसके बाद से फरियाद लेकर आने-जाने वाले लोगों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है. साकची पुलिस स्टेशन में कार्य कर रहे दो जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.


इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: रघुवर दास ने सूर्य धाम मंदिर मेंं कराया सुंदरकांड पाठ, भूमि पूजन की खुशी में जलाए 5,001 दीये


थानों पर कोरोना का कहर
शहर के गोलमुरी, साकची, बिस्टुपुर, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, टेल्को समेत विभिन्न थानों के 40 से अधिक जवान कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. इसमें पुलिस उपाधीक्षक नगर के साथ कार्यलय में काम कर रहे 8 जवान भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 72 घंटों में रविवार को 18 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित मिले, वहीं सोमवार को 24 संक्रमित मिले, इसके बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 44 तक जा पहुंची.

106 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
72 घंटों के भीतर 106 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित मिल चुके हैं. कोरोना के शुरुआती दौर से अब तक जमशेदपुर के 486 जवान कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.

क्या कहते हैं अधिकारी
जमशेदपुर शहर के नगर पुलिस अधीक्षक सुभाषचन्द्र जाट ने बताया फरियाद लेकर आने वाले आमजनों के लिए मोबाइल सेवा, शिकायत पेटी की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से आमजन पुलिस को किसी भी समस्या की शिकायत कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details