जमशेदपुर:शहर के मानगो दाईगुट्टू में हुए गुलशन चौधरी हत्याकांड का जमशेदपुर पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में पुलिस ने गुलशन चौधरी के दोस्त सहित उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में पता चला कि मोबाइल और पैसों की चोरी के शक में गुलशन के दोस्त इमरान ने उसकी हत्या कर दी और शव फेंककर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें:Crime News: अपहरण कर युवक की हत्या, हिरासत में कई लोग
गुलशन का दोस्त निकला मुख्य आरोपी: मामले में सिटी एसपी विजय शकंर ने बताया कि गुलशन की हत्या के बाद डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने शव बरमद होने के बाद तत्परता से कार्रवाई करते हुए इस मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त इमरान सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त किया गया चाकू, कांटी लगा चाकू, कांटी लगा पटरा और पत्थर बरमद किया गया है. मुख्य आरोपी इमरान गुलशन का दोस्त था.
लिफ्ट के बहाने वारदात को दिया अंजाम:एसपी विजय शकंर ने बताया कि इमरान और गुलशन दोस्त थे. एक दिन बैठकी में इमरान का मोबाइल और कुछ रुपए गायब हो गए थे. इमरान को शक था कि गुलशन ने उसके पैसे और मोबाइल चोरी कर लिए हैं. उसी को लेकर वह गुलशन से पैसे मांग रहा था लेकिन, गुलशन ने पैसा देने से इनकार कर दिया. गुलशन ने कहा कि उसने उसका मोबाइल और पैसा नहीं चुराया है. उसके बाद इमरान लिफ्ट के बहाने गुलशन का अपहरण कर उसे मानगो के जवाहरनगर के रोड नबंर-14 ले गया. वहां पहुंचने के बाद इमरान उससे पैसों की मांग करने लगा. इस दौरान इमरान ने उसकी हत्या कर दी और उसके शव को झाड़ियों के पीछे फेंक कर फरार हो गया.
पहले भी जेल जा चुका है इमरान: सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी इमरान ब्राउन शुगर का कारोबार करता था और पहले भी जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि इस मामले में इमरान के अलावा, मोहम्मद शमशाद, परवेज अंसारी, मोहम्मद शाकिब और दानिश खां को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब भी मामले की तफ्तीश कर रही हैं. उन्होंने कहा इस मामले में जो वांछित है उनकी भी गिरफ्तारी जल्द होगी.