घाटशिलाः पूर्वी सिंहभूम में शिवदास घोष स्मृति भवन और मेडिकल सर्विस सेंटर के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया. इस दौरान सांस से संबंधित रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के 120 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया. शिविर में 51 शुगर मरीज, 24 सांस से संबंधित रोग मरीज, 27 ब्लड प्रेशर के मरीज इलाज के लिए पहुंचे. सभी मरीजों के लिए निःशुल्क दवा वितरित की गयी और खून की सभी जांच भी निःशुल्क की गयी.
घाटशिला में लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 120 मरीजों ने कराया जांच - health checkup camp
घाटशिला में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस चिकित्सा शिविर में मरीजों की निःशुल्क जांच की गई. इस दौरान लगभग 120 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया.
ये भी पढ़ें-छापेमारी के बाद अब ACB की रिपोर्ट हो रही है तैयार, कई भ्रष्टाचारियों पर गिरेगी गाज
इस चिकित्सा शिविर में फेफड़ों के रोग जिसमें दमा, निमोनिया, टीबी, फेफड़ों में पानी भरना, ब्रोन्काइटिस और एलर्जी का उपचार भी किया गया. अन्य बीमारी में थायराइड, कोलेस्ट्रोल, मिर्गी, फालिज, तनाव, निराशा, दौरे, घबराहट और हृदय रोगों का भी इलाज किया गया. चिकित्सा शिविर के प्रशासक अंजनी विक्रम सिंह ने बताया की आगे भी ऐसे शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि क्षेत्र की जनता को लाभ मिलता रहे.