जमशेदपुरः शहर के बर्मामाइन्स थाना क्षेत्र में दो युवक ओलेक्स पर ठगी के शिकार हुए हैं. पीड़ित युवकों ने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के दो दोस्तों से साइबर ठगों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है. लकड़ी टाल निवासी सूर्यशेखर मजूमदार ने ओएलएक्स पर एक मोबाइल देखा था. बेचने वाले ने मोबाइल की कीमत 7,500 रुपये रखी थी. उन्होंने मोबाइल खरीदने के लिए विज्ञापन पर दिए गए नंबर पर फोन किया. फोन करने वाले ने ऑनलाइन पेमेंट देने की बात कही. सूर्य शेखर ने ऑनलाइन पैसे भेज दिए. धीरे-धीरे ठग ने सूर्यशेखर को ठगना शुरू किया और लगभग 50 हजार की ठगी कर ली. यह ठगी 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी के बीच की गई.
इसे भी पढ़ें-चतरा में ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली, विधायक ने की नक्सलियों पर नकेल कसने की मांग