जमशेदपुरः शहर के सोनारी थाना क्षेत्र में केवाईसी अपडेट करने के नाम पर छात्रा से ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल छात्रा से साइबर ठगों ने खाता नंबर के केवाईसी अपडेट के नाम पर सात लाख रुपये की ठगी की है. मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें-मैथन डैम जिसकी खूबसूरती निहारने खिंचे चले आते हैं सैलानी, नए साल के लिए सज-धज कर तैयार
साइबर ठगों ने की सात लाख की ठगी
सोनारी के शताब्दी राय से साइबर ठगों ने गुरुवार की सुबह खाता नंबर के केवाईसी अपडेट के नाम पर सात लाख रुपये की ठगी कर ली. यह पैसा छात्रा को स्कॉलरशिप के रूप में दिया गया था. छात्रा पीएचडी की पढ़ाई कर रही है. गुरुवार की सुबह एक अनजान नंबर से फोन आया. जिसमें बताया गया कि आपके खाते का केवाईसी अपडेट नहीं किया गया है. करोना के कारण फोन नंबर से ही केवाईसी अपडेट की सुविधा दी गई है. इसके लिए दस रुपये का शुल्क लिया जाएगा. छात्रा ने इस पर अपनी निजी जानकारी और आधार कार्ड का नंबर साइबर ठगों को दे दिया. जिसके बाद साइबर ठगों ने तीन किस्त में कुल सात लाख रुपये की राशि छात्रा के खाते से उड़ा ली.
छात्रा जब बैंक में गई तो बताया गया कि बैंक से किसी प्रकार का कॉल नहीं किया गया है. इस पर बिस्टुपुर के साइबर थाने में छात्रा ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.