जमशेदपुर:मानगो थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप में 22 जनवरी की रात आदित्यपुर के वेवको कंपनी के कर्मचारी रजनीश झा के साथ लूटपाट की घटना का मानगो पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम मानगो के जवाहरनगर रोड नबंर 14 निवासी मोहम्मद तौफीक खान, मानगो के मुंशी मोहल्ला के रहने वाले नइम खान, मुंशी मोहल्ला का रहने वाला शेख आरिफ और मानगो के बकरी बाजार के रहने वाले शेख इबादत बताए गए हैं.
जमशेदपुर: मानगो लूटकांड मामले का खुलासा, चार गिरफ्तार
जमशेदपुर में पुलिस ने मानगो लूटकांड मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इसकी जानकारी हेडक्वार्टर-1 के डीएसपी पवन ने पीसी में दी है.
इसे भी पढ़ें-देवघर में 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद
हेडक्वार्टर-1 के डीएसपी पवन ने दी जानकारी
इन लोगों के पास से लूटे गए मोबाइल भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस का दावा है कि सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हेडक्वार्टर-1 के डीएसपी पवन कुमार ने पत्रकारों से कहा कि वारदात 22 जनवरी की रात हुई थी. आदित्यपुर के बैबको में काम करने वाले कर्मचारी रजनीश कुमार झा जब मानगो बस स्टैंड से उतर कर घर जा रहे थे, उसी वक्त इन लोगों ने हथियार के बल पर इनका मोबाइल और पर्स छीन लिया था. इस मामले को लेकर मानगो थाना में मामला दर्ज कराया गया था.