झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: 4 नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुसकर की लूटपाट, 2 महिलाएं भी थी वारदात में शामिल - जमशेरपुर में यूसीआईएल कर्मी के घर चोरी

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में यूसीआईएल कर्मी के घर चार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित महिला ने बताया कि चारों अपराधी नकाब में थे, जिसमें दो महिलायें भी शामिल थी.

अपराधियों ने घर में घुसकर की लूटपाट

By

Published : Oct 13, 2019, 5:27 PM IST

जमशेदपुर: परसुडीह नेताजी स्कूल रोड में यूसीआईएल कर्मी के घर शनिवार की रात चोरी हुई. चार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के वक्त यूसीआईएल कर्मी ड्यूटी पर थे. घर में केवल उसकी पत्नी और बच्चे थे.

देखें पूरी खबर

अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद महिला को उसके कमरे में कुर्सी से बांध दिया था. पीड़ित महिला ने सुबह इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ये भी देखें- लालू यादव से मिले बिहार के RJD विधायक और महासचिव, कहा- उपचुनाव पर हुई चर्चा

पीड़ित महिला ने बताया कि चार अपराधी छत का दरवाजा तोड़ कर घर में दाखिल हुए थे. पीड़ित महिला ने बताया कि चार अपराधी में से दो महिलायें थी. अपराधियों ने महिला से हथियार के दम पर अलमारी में रखे लगभग 3 लाख के जेवर 13 हजार नगद 40 हजार के दो मोबाइल लूट लिए और महिला को कुर्सी में बांध फरार हो गए है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है और मोहल्ले में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है. परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details