जमशेदपुर:गोलमुरी थाना क्षेत्र के एक अवैध बार में नशे की हालत में एक युवती के साथ चार लोगों ने मारपीट की. घायल युवती बुधवार की देर रात अपने दोस्तों के साथ शहर के एक निजी होटल में खाना खाने गई थी. इस दौरान युवती के दोस्तों ने शराब का सेवन किया. शराब के सेवन के बाद युवती की दोस्तों के साथ तीखी-नोंक झोंक हुई और उन्होंने युवती की पिटाई कर दी. युवती की पिटाई के बाद उसे सड़क के किनारे बेसुध हालत में फेंक दिया.
चार दोस्तों ने युवती के साथ की मारपीट, बेसुध हालत में सड़क किनारे फेंका - जमशेदपुर में सड़क किनारे बेसुध मिली युवती
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के एक अवैध बार में नशे की हालत में एक युवती के साथ उसके चार दोस्तों के मारपीट करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सिटी पुलिस जमशेदपुर
ये भी पढ़ें: सरायकेला पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस कर रही है जांच
मामले की सूचना मिलने पर गोलमुरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवती का उपचार कराया. इधर युवती की निशानदेही पर पुलिस गुरुवार को अवैध बार में छापेमारी करने पहुंची और सभी सामानों को जब्त कर लिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.