झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिष्टुपुर में चार दिवसीय नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज, 350 प्रतिभागी दिखाएंगे दम - अर्जुन अवार्ड

जमशेदपुर के बिष्टुपुर में बुधवार से चार दिवसीय नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप की शुरुआत की गई. इसमें देश भर के 350 प्रतिभागी हिस्सेदारी कर रहे हैं. 20 मार्च तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में 16 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

Four-day National Power Lifting Championship began in Bishtupur
बिष्टुपुर में चार दिवसीय नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज

By

Published : Mar 18, 2021, 2:11 AM IST

जमशेपुर:इंडियन पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन की ओर से आयोजित की जा रही चार दिवसीय 46 वें पुरुष और 38 वीं महिला नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप की बुधवार को शुरुआत हो गई. चैंपियनशिप की शुरुआत बिष्टुपुर के मिलानी सभागार में हुई. इसका उद्घाटन रामकृष्ण मिशन के स्वामी कृपाकरानंद महाराज, स्वामीमहाभावानन्द महाराज और इंडियन पावर लिफिटिंग फेडरेशन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश माशी, संयुक्त सचिव सम्पा गुहा, राहुल शुक्ला ने फीता काट कर किया.

ये भी पढ़ें-लैक्मे फैशन वीक में प्रदर्शित होंगे झारखंड के कोकून उत्पाद, पूरे विश्व में बजेगा इसका डंका

इसके बाद इंडियन पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष सह अर्जुन अवार्ड से सम्मानित सुव्रत दत्ता के याद में 2 मिनट का मौन रखा गया. फेडरेशन के महासचिव कौस्तव दत्ता ने बताया की चैंपियनशिप 20 मार्च तक चलेगी. इसी दिन विजेताओ के नाम की घोषणा की जाएगी. चैंपियनशिप में देश भर के महिला और पुरुष पावर लिफ्टर शामिल हो रहे हैं. देश के 16 राज्य से लगभग 350 प्रतिभागी यहां अपना दमखम दिखाएंगे. प्रतियोगिता के लिए पुरुषो के 9 ग्रुप और महिलाओ के लिए 8 ग्रुप बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details