जमशेदपुर: शहर के लोको टाटा लेवल क्रोसिंग में मालगाड़ी के चार वैगेन बेपटरी हो गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही टाटानगर रेलवे के सभी अधिकारी घटना स्थल लेबल क्रॉसिंग पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे जवान और अधिकारी, सरकार की पहले वर्षगांठ पर हो रहा भव्य समारोह
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक खड़गपुर से 58 वैगन की मालगाड़ी टाटानगर पहुंची. उसी दौरान लेबल क्रॉसिंग में चार वैगन बेपटरी हो गई, जिससे मुंबई जाने वाली मेन अप पूरी तरह से बाधित है. वैगन को पटरी पर लाने का काम तीव्र गति से किया जा रहा है, जिससे मेन लाइन को चालू किया जा सके. वहीं लेबल क्रॉसिंग में मालगाड़ी के वैगन बेपटरी होने से लोको कॉलोनी में जाने वाला मार्ग बंद है.