झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाटानगर वेबर क्रॉसिंग में टला बड़ा हादसा, मालगाड़ी की 4 बोगी हुई बेपटरी - जमशेदपुर के टाटानगर वेबर क्रॉसिंग में टला बड़ा हादसा

जमशेदपुर शहर के लोको लेबल क्रॉसिंग के पास एक मालगाड़ी के चार वैगन पटरी से उतर गई है. इस घटना के बाद टाटानगर रेलवे के सभी अधिकारी घटनास्थल पहुंचे है और घटना का जायजा लिया. इस घटना के बाद से टाटा अप लाइन बाधित है.

four bogies of train derailed in jamshedpur
four bogies of train derailed in jamshedpur

By

Published : Dec 27, 2020, 8:07 PM IST

जमशेदपुर: शहर के लोको टाटा लेवल क्रोसिंग में मालगाड़ी के चार वैगेन बेपटरी हो गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही टाटानगर रेलवे के सभी अधिकारी घटना स्थल लेबल क्रॉसिंग पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे जवान और अधिकारी, सरकार की पहले वर्षगांठ पर हो रहा भव्य समारोह

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक खड़गपुर से 58 वैगन की मालगाड़ी टाटानगर पहुंची. उसी दौरान लेबल क्रॉसिंग में चार वैगन बेपटरी हो गई, जिससे मुंबई जाने वाली मेन अप पूरी तरह से बाधित है. वैगन को पटरी पर लाने का काम तीव्र गति से किया जा रहा है, जिससे मेन लाइन को चालू किया जा सके. वहीं लेबल क्रॉसिंग में मालगाड़ी के वैगन बेपटरी होने से लोको कॉलोनी में जाने वाला मार्ग बंद है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details