झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मोबाइल छिनतई में पांच गिरफ्तार, रेकी कर की थी वारदात

साकची थाना क्षेत्र के धालभूमगढ़ रोड के पास मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है.

Four arrested in loot in jamshedpur
मोबाइल छिनतई में पांच गिरफ्तार

By

Published : Feb 16, 2021, 10:58 PM IST

जमशेदपुरः साकची थाना क्षेत्र के धालभूमगढ़ रोड के पास मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. पुलस अफसरों ने बताया कि दो जनवरी सुबह दुकानदार युगल किशोर से साकची थाना क्षेत्र के धालभूमगढ़ रोड पर मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना को अंजाम देने वाले गिरोह ने दो पहिया वाहन से पहले रेकी थी. इसके बाद मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था.

साकची पुलिस के मुताबिक जब मोबाइल नंबर ट्रेस किया गया तो पता चला कि मोबाइल परसुडीह थाना क्षेत्र के कृष्णा दास के पास है. कृष्णा दास ने बताया कि सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा स्थित सेलविला दुकान से मोबाइल खरीदी है. सेलविला दुकान संचालक में जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह जीत नाम के व्यक्ति के नाम पर मोबाइल खरीदता है और दुकान के कैशमेमो का बिल देकर बेच देता है. पुलिस की छापेमारी के बाद जीत को मोबाइल दुकान से गिरफ्तार किया गया. वहीं इस मामले में आरोपी गोलू और फहीम को शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि पहले दो पहिया वाहन से रेकी करने के बाद धालभूमगढ़ के पास मोबाइल की छिनतई की घटना को अंजाम देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details