झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

माओवादी संगठन का स्थापना दिवस सप्ताह शुरू, बॉर्डर इलाका में अलर्ट - जमशेदपुर में माओवादी संगठन के स्थापना दिवस सप्ताह को लेकर बॉर्डर इलाका में अलर्ट

माओवादी संगठन की और से स्थापना दिवस सप्ताह मनाने की घोषणा की है. जिसके बाद कोल्हान के तीनों जिला में प्रशासन अलर्ट है. सुदूर ग्रामीण इलाके में गश्ती बढ़ा दी गई है. ग्रामीणों इलाके में आने वाले नए चेहरे की शिनाख्त की जा रही है.

Foundation Day week of Maoist organization started
Foundation Day week of Maoist organization started

By

Published : Sep 21, 2020, 9:24 PM IST

जमशेदपुर: शहर में माओवादी संगठन की और से स्थापना दिवस सप्ताह मनाने की घोषणा की है. जिसके बाद कोल्हान के तीनों जिला में प्रशासन अलर्ट है. सुदूर ग्रामीण इलाके में गश्ती बढ़ा दी गई है. ग्रामीणों इलाके में आने वाले नए चेहरे की शिनाख्त की जा रही है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

शहर में माओवादी संगठन की और से स्थापना दिवस सप्ताह मनाए जाने को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला के सीमावर्ती इलाके में पुलिस अलर्ट है. क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी गयी है. जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पूर्वी सिंहभूम जिला के सीमावर्ती इलाके में सभी पुलिस पिकेट को अलर्ट कर दिया गया है. सीमा से सटे बंगाल ओडिसा के इलाके के पुलिस से सूचना आदान प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें-पत्नी के खोज में ओडिशा से नारायणपुर पहुंचा पति, पत्नी को भगाने का लगाया आरोप

पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वानन ने बताया है कि नक्सल प्रभावित सुदूर ग्रामीण इलाके की मॉनिटरिंग की जा रही है. सीआरपीएफ और झारखंड आर्म्ड पुलिस ने गश्ती बढ़ा दी है. सभी कैंप में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए ब्रीफिंग किया गया है. उन्होंने बताया है कि रणनीति के तहत बल की तैनाती की गई है. बंगाल ओडिसा पुलिस से सम्पर्क स्थापित कर सूचना आदान प्रदान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details