जमशेदपुर: सीए संस्थान आईसीएआई की जमशेदपुर शाखा ने अपने स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया. स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था की ओर से कार्यालय परिसर में ध्वज फहराया गया. इस अवसर पर आईसीएआई की ओर से शुरू किया गया 'समर्थ भारत, आत्मनिर्भर भारत' अभियान पर चर्चा की गई.
सीए संस्थान आईसीएआई (इंस्ट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) की जमशेदपुर शाखा बुधवार को अपना स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर शाखा के अध्यक्ष सीए संजय गोयल और सचिव सीए सुगम सरायवाला ने बताया कि उनकी संस्था एमएसएमई का समर्थन कर देश की अर्थव्यवस्था को रिबूट करना चाहती है. उन्होंने यह भी बताया कि ऑडिट की गुणवत्ता उनके पेशे की पहचान है और इस नैतिक मानकों को बनाए रखने में प्रयासरत हैं. साथ ही उनकी संस्था को अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए संशोधित किया गया है. उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का पूर्ण तरीके से पालन किया गया.
ये भी पढ़ें- चुआं के सहारे बुझ रही हजारीबाग के धनगर गांव के ग्रामीणों की प्यास, फाइलों में गुम पेयजल की योजनाएं
सात दिवसीय वर्चुअल मैराथन
सीए संस्थान आईसीएआई के सचिव सुगम सरायवाला ने बताया कि जमशेदपुर शाखा की ओर से अपने स्थापना दिवस के कार्यक्रम में 7 दिवसीय का वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया था. जिसमें 50 से अधिक सदस्य और छात्रों ने भाग लिया. यह मैराथन 3 श्रेणियों 21 किलोमीटर, 57 किलोमीटर और 71 किलोमीटर में आयोजित किया गया था. 21 किलोमीटर के अलग-अलग भाग में सीए अनिल अग्रवाल, सीए विनीत मेहता, सीए शिल्पी केजरीवाल और सौरव गुप्ता ने पहला स्थान प्राप्त किया. जबकि 47 किलोमीटर में सीए प्राण नाथ शंगारी, सीए जस्मिना थककर, सीए नेहा छापोलिया और संजना भलोटिया ने पहला स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार 71 किलोमीटर में सीए विवेक चैधरी, सीए अंकित बब्बर और हरप्रीत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 12 दिवसीय इस आयोजन को सफल बनाने में शाखा चेयरमैन सीए संजय गोयल, शाखा सचिव सीए सुगम सरायवाला, सीए विकास अग्रवाल, सीए पंकज शिंगरी, सीए बिनोद सरायवाला, सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल, सीए योगेश शर्मा का अहम सहयोग रहा.