झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने की राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात, राज्य में कर्मचारियों की हड़ताल खत्म कराने का किया आग्रह

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी (Former MLA Kunal Sharangi) ने शनिवार को राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात (Governor Ramesh Bais) की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से कर्मचारियों की हड़ताल खत्म कराने के लिए जरूरी पहल करने का आग्रह किया. षाड़ंगी ने बताया कि राजस्वकर्मियों की हड़ताल से कामकाज ठप है और गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के कर्मचारियों की हड़ताल से इलाके में जलापूर्ति बाधित हो गई.

Former MLA Kunal Sharangi met Governor Ramesh Bais
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने की राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात

By

Published : Oct 15, 2022, 9:58 PM IST

जमशेदपुरःभाजपा झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी (Former MLA Kunal Sharangi ) ने शनिवार को राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) से मुलाकात की. रांची राजभवन में हुई मुलाकात में कुणाल षाड़ंगी ने जमशेदपुर की कई समस्याओं की ओर उनका ध्यान खींचा. इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने राज्यपाल रमेश बैस से महीने भर से चल रही राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल (Revenue Workers Strike) पर संज्ञान लेने और जरूरी पहल करने का अनुरोध किया.

ये भी पढ़ें-जेएमएम को वर्ष 2021-22 में सिर्फ एक लाख रुपया चंदा मिला, टीआरएस ने जुटाए 193 करोड़

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने राज्यपाल रमेश बैस को बताया कि राजस्व कर्मचारियों की अनिश्चिकालीन हड़ताल के कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है. सबसे अधिक परेशानी छात्रों को हो रही है. उनका आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है, जिसके कारण छात्रों को नामांकन और बहाली में जमा करने वाले कागजात समय पर नहीं मिल पा रहे हैं. राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल के कारण छात्रों के जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र लंबित हैं.

षाड़ंगी ने कहा कि इस हड़ताल से ग्रामीण इलाकों से काम कराने आ रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल पर राज्य सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं करने पर राजस्व संबंधित सभी कार्य ठप हैं. भूमि प्रतिवेदन, नामांतरण, विकास कार्य, पीएम किसान सम्मान निधि योजना आदि प्रभावित हो रही है. इसके साथ ही, कुणाल षाड़ंगी ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में विभिन्न विषयों पर प्रोफेसर की नियुक्ति की धीमी प्रकिया एवं गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के कर्मचारियों की हड़ताल की भी जानकारी दी.

स्ट्राइक से जलापूर्ति बाधितः पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने राज्यपाल रमेश बैस को बताया कि छोटा गोविंदपुर में बीते शुक्रवार से जलापूर्ति बाधित है, जनता त्राहिमाम कर रही है. उन्होंने बताया कि कर्मियों को पिछले 2 माह से वेतन नहीं मिला है. 2 साल से अब तक पीएफ, ईएसआईसी/ मेडिकल, ओवरटाइम राशि और अन्य बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है, जो श्रम कानूनों का उल्लंघन है. कुणाल षाड़ंगी ने राज्यपाल से इन विषयों पर संज्ञान लेकर जरूरी पहल करने का आग्रह किया है, जिसपर राज्यपाल रमेश बैस ने समीक्षा कर आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details