जमशेदपुर: भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर भी साझा की है. सोमवार को मुलाकात में कुणाल षाड़ंगी ने जनहित से जुड़े पांच बिंदुओं पर महामहिम राष्ट्रपति का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संज्ञान लेने का आग्रह किया है. वहीं मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आश्वस्त किया कि वे सभी विषयों पर विचार करेंगी और जल्द ही विभागीय मंत्रियों से समाधान हेतु मंत्रणा करेंगी. इससे पहले पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
ये भी पढे़ं-मोदी समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, कहा- प्रधानमंत्री ने आदिवासी समाज को नेतृत्व दिया
जमशेदपुर से हवाई सेवा शुरू करने की मांग : भाजपा नेता ने जमशेदपुर से हवाई सेवा जल्द शुरू कराने की मांग राष्ट्रपति से की है. उन्होंने राष्ट्रपति को बताया कि उड़ान योजना के तहत छोटे हवाई जहाजों का परिचालन कोलकाता और भुवनेश्वर तक शुरू हुआ है, लेकिन देश के अन्य प्रमुख शहरों को जोड़ने की सेवा अब तक नहीं हो पाई है. वर्षों से मामले में सिर्फ कागजी बातें हो रही हैं. अब स्थल चयन पर अंतिम निर्णय शीघ्र कर काम प्रारंभ कराने का आग्रह किया है.
महिला उत्पीड़न के साथ-साथ पुरुष उत्पीड़न पर भी बने कठोर नियम: कुणाल ने बताया कि उत्पीड़न से जुड़े नियमों को ज्यादा तर्कसंगत और संतुलित बनाने की आवश्यकता है. महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, लेकिन साथ ही साथ कोई महिला इसका गलत फायदा ना उठाए यह भी सुनिश्चित हो. वैवाहिक विवादों में फंसे लाखों पिताओं को वर्षों से अपने बच्चों से मिलने नहीं दिया जा रहा है. 498A का गलत इस्तेमाल कर प्रति वर्ष लाखों गिरफ्तारियां हो रही हैं. 2022 में 1,18,979 पुरुषों ने आत्महत्या की. जिसमें 30% से अधिक लोगों ने पारिवारिक कारणों से आत्महत्या की. सभी राज्यों में पुरुष कमीशन जैसी संस्थागत व्यवस्था बनाने पर विचार करने का आग्रह किया है.
एम्स का सैटेलाइट सेंटर जमशेदपुर में खोलने की मांग : कुणाल ने आग्रह किया कि जमशेदपुर जैसे औद्योगिक शहर को एक बेहतर सुपर स्पेशियालीटि चिकित्सा संस्थान की नितांत आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि पूरा शहर एकमात्र टीएमएच के भरोसे है. ओडिशा के बालासोर की तर्ज पर एम्स का सैटेलाइट सेंटर जमशेदपुर में शीघ्र खोलने का आग्रह किया है. क्योंकि भुवनेश्वर और देवघर के एम्स की दूरी जमशेदपुर से काफी अधिक है. इससे सैकड़ों जरूरतमंदों को समय पर मदद मिलेगी.
चाकुलिया-बूढ़ामारा रेल लाइन और वंदे भारत ट्रेन की मांग : कुणाल ने राष्ट्रपति से चाकुलिया-बूढ़ामारा रेलवे लाइन परियोजना को जल्द शुरू करवाने का आग्रह किया है. इसके साथ ही वंदे भारत के तहत झारसुगुड़ा से हावड़ा वाया टाटानगर शुरू करने और टाटा से वाया दरभंगा, सक्करी और निर्मली सहरसा तक, टाटा से हजारीबाग होते हुए पटना और टाटा से साप्ताहिक एक ट्रेन रक्सौल तक की ट्रेनें जल्द शुरू कराने का आग्रह किया है.
जल सहियाओं के बकाए मानदेय और प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराने की मांग: पूर्वी सिंहभूम जिले की लगभग 2300 जल सहियाओं को लगभग 50 महीने से मानदेय और प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हुआ है. जिससे उनकी स्थिति बेहद खराब है और विभाग उदासीन है. कुणाल ने मामले में राष्ट्रपति को संज्ञान लेने का आग्रह किया है.