जमशेदपुर:भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती (Pandit Deendayal Upadhyay birth anniversary) पर उन्हें याद करते जमशेदपुर में कार्यक्रम किया गया. यहां पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने रविवार को कहा कि भारत पंडित दीनदयाल के अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में हाथियों और इंसानों के बीच जंग! 8 महीने में 55 लोगों की मौत 10 हाथियों ने भी तोड़ा दम
ईस्ट प्लांट बस्ती स्थित सूर्य मंदिर घाट के विकास भवन में आयोजित दीन दयाल उपाध्याय जयंती समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि पंडित दीनदयाल एकात्म मानववाद के समर्थक एवं गरीबों के सच्चे शुभचिंतक थे. गरीबों के लिए उनके हृदय में अमृत भरा था. वे देश के अंतिम व्यक्ति की उन्नति में भारत की उन्नति देखते थे.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रारंभ से भारत प. दीनदयाल के सिद्धांतों पर चलता तो अब तक भारत की गिनती एक विकसित देश के रूप में होती. आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं.
दीन दयाल जयंती समारोह के उत्तरार्द्ध में रघुवर दास ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 93वें एपिसोड को सुना. प्रधानमंत्री के मन की बात के इस एपिसोड को रघुवर दास ने पिछले सभी एपिसोडों की तरह देश एवं समाज के हित में तथा जीवन को प्रेरित करने वाला बताया.
इस अवसर पर रघुवर दास के साथ जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 239, 240 और 241 के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम सुना. साथ ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर रामबाबू तिवारी, कुलवंत सिंह बंटी, जिला भाजपा अध्यक्ष गुंजन यादव, जिला महामंत्री राकेश सिंह, प्रदीप मिश्रा एवं संजीव कुमार पांडेय उपस्थित थे.