झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः पूर्व सीएम रघुवर दास ने भाजपा के नए कार्यालय का किया शुभारंभ, बोले- सभी जिलों में खुलेंगे दफ्तर - New BJP office in Jamshedpur

पूर्व सीएम रघुवर दास ने साकची स्थित टाटा स्टील के क्वार्टर में नए भाजपा कार्यालय का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में पार्टी कार्यालय खोले जाएंगे.

भाजपा
भाजपा

By

Published : Aug 3, 2020, 6:55 PM IST

जमशेदपुरः भारतीय जनता पार्टी का जमशेदपुर के महानगर कार्यालय आज से शुभारंभ हो गया. कार्यालय का उद्धाटन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पार्टी कार्यालय के समीप पार्टी का झंडा फहरा कर किया.

उद्धाटन के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वो जब मुख्यमंत्री थे तभी घोषणा की गई थी कि राज्य के सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय खोले जाएंगे.

उसके तहत कई जगहों पर जमीन की तलाश की गई थी और हाल ही में झारखंड के 8 नए भाजपा कार्यालयों का उद्धाटन किया गया है. उन्होंने कहा है कि दो कार्यालय का काम अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि 6 कार्यालय के लिए जमीन चिह्नित हो गई है और उस पर काम जल्द शुरू होगा.

भाजपा के नए कार्यालय का शुभारंभ .

यह भी पढ़ेंःरांची: राजभवन में शहीदों की मूर्तियां होंगी स्थापित, राज्‍यपाल ने किया शिलान्‍यास

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में फिलहाल साकची स्थित टाटा स्टील के क्वार्टर में भाजपा कार्यालय बनाया गया है, लेकिन पार्टी जमशेदपुर शहर में भी जमीन तलाश कर रही है और जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय बनेगा. इस दौरान उन्होंने नए जिला अध्यक्ष गुंजन यादव को भी इसके लिए बधाई दी है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

एक ओर पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को उससे कोई लेना-देना नहीं है. सोमवार को साकची स्थित पार्टी के नए कार्यालय के पूजन के समय भाजपाइयों ने सोशल डिस्टेसिग की जमकर धज्जियां उड़ाईं हैं. इस दौरान काफी संख्या भाजपाई सड़कों पर भी दिखे. हालांकि पार्टी के कुछ ही कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे. यही नहीं जो मास्क लेकर नहीं आए थे उनके लिए मास्क की व्यवस्था गेट पर की गई थी, लेकिन फिर भी कार्यकर्ताओं ने नियमों का पालन नहीं किया.


दरअसल जमशेदपुर में पार्टी के नए कार्यालय का शुभारंभ किया गया था और इसका उदघाटन करने खुद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद थे. विधिविधान से पूजा 2 बजे के बाद शुरू हुई. नए जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर कार्यालय में प्रवेश किया. उसके बाद पार्टी से अन्य लोगों का कार्यालय में आना शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा. इस दौरान भाजपाइयों ने मास्क तो पहना था, लेकिन दूरी का कोई ख्याल नहीं रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details