झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम रघुवर दास सरहुल पूजा में हुए शामिल, मांदर भी बजाया - सरहुल पूजा में पूर्व सीएम

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को कई स्थानों पर सरहुल पूजा में शामिल हुए. यहां भाजपा नेता ने पूजा-अर्चना की. सीतारामडेरा में रघुवर दास ने चाला मंडप में पूजा-अर्चना के बाद आदिवासी मुंडा समाज के साथ मांदर भी बजाया.

पूर्व सीएम रघुवर दास सरहुल पूजा में हुए शामिल, मांदर भी बजाया

By

Published : Apr 4, 2022, 7:43 PM IST

जमशेदपुरः पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास सोमवार को कई स्थानों पर प्रकृति पूजा के पर्व सरहुल में शामिल हुए. भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने केंद्रीय सरहुल पूजा समिति एवं आदिवासी उरांव समाज समिति बिरसानगर की ओर से आयोजित शोभायात्राओं ने भी भागीदारी की. इससे पहले रघुवर दास केंद्रीय सरहुल पूजा समिति द्वारा आयोजित उरांव बस्ती, सीतारामडेरा के चालन मंडप में पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया.

ये भी पढ़ें-सरहुल महोत्सव 2022: मांदर की थाप पर झूमे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कहा- त्योहार आदिवासी सभ्यता की पहचान


बता दें कि जमशेदपुर में जोन नंबर 6 स्थित आदिवासी उरांव समाज समिति के चालन मंडप में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दूध एवं फूल चढ़ाकर सरना देवता की पूजा अर्चना की. इस दौरान समिति के पदाधिकारी अनुप टोप्पो, बिंदु पाहन, कर्मो टोप्पो, राजू खलको, पुष्पा तिर्की, नदिया कोया एवं गीता कोया आदि मौजूद रहे. बाद में इन्होंने सामूहिक प्रार्थना मेंं भाग लिया. वहीं सीतारामडेरा में रघुवर दास ने चाला मंडप में पूजा-अर्चना की तथा आदिवासी मुंडा समाज के साथ मांदर बजाया. केंद्रीय सरहुल पूजा समिति के कार्यक्रम में राकेश उरांव, बबलू खलको, राजन कुजूर, नंदलाल पातर आदि उपस्थित थे. इन कार्यक्रमों में पूर्व मुख्यमंत्री के साथ भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, भाजपा सीतारामडेरा मंडल के पूर्व अध्यक्ष रमेश नाग, सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप ने भी भागीदारी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details